@nikhil-kumaar-anjaan

निखिल कुमार अंजान
Literary Colonel
204
Posts
216
Followers
3
Following

पत्रकारिता मे डिप्लोमा किया हुआ है कुछ समय निम्न मीडिया संस्थानों मे कार्य करने के बाद अपनी खुद की कंपनी शुरु की है अंडर गारमेंटस की साथ ही साथ लिखने के शौक के चलते निरंतर लिखने का प्रयास करता रहता हूँ नित्त दिन... 🙂🙏

Share with friends
Earned badges
See all

लिखा जब भी लिखा कई गुना लिखा लिखा जो लिखा तुझको बेगुनाह लिखा लिखकर भी तुझको लिख न सके और खुद को हर बार बुरा लिखा..... #अंजान....

इक उम्र गुजरी दौर गुजरा जाने क्या क्या गुजरा है एक नही गुजरा तो तेरी यादों का मंजर इन आँखों के आगे से नही गुजरा...... #अंजान......

इक उम्र गुजरी दौर गुजरा जाने क्या क्या गुजरा है एक नही गुजरा तो तेरी यादों का मंजर इन आँखों के आगे से नही गुजरा...... #अंजान......

इक शब्द मे समाया पूरा संसार देखा है इस जग मे "माँ"💟💟जैसा नही कोई दूजा किरदार देखा है.... #अंजान....

गिले शिकवे बोहत है जिंदगी मे चल इनका इलाज करते हैं गले लग जा जिंदगी इक नई शुरुआत करते हैं... #अंजान....

कलम से कागज पर हर ख्याल लिख रहा हूँ देखा है जो इन आँखों ने वो अल्फाज लिख रहा हूँ... #अंजान...

वो पूछते हैं कितना कमा लेते हो अजी हम इतना कमा लेते हैं कि अपना घर चला लेते हैं.... #अंजान...

जब भी वो याद आता है, यादों का एक सिलसिला सा चल जाता है, जाने कौन सा मलाल होता है और अंजान मुस्कुराता है..... #अंजान....

अधूरा हूँ मै मुझको अधूरा रहने दे पूरा न कर वरना मिलावट हो जाएगी मय का नशा भी न चढेगा उल्टा जिंदगी से भी बग़ावत हो जाएगी.... #अंजान...


Feed

Library

Write

Notification
Profile