मुश्किल तो रहेगा,सफर में हमसफ़र नही कोई,
पर है खूब यादें , यूँ तन्हा न रहेगा हमराही,
निशा
किरदार मेरा सजा खूब तेरे प्यार से,
स्वाभिमान मेरा बढ़ा तेरे नाम से
रोशन ये जिंदगी यूँही बनेंगी मेरी,
मुझपे साया उम्रभर रहेंगा जो तेरा।
निशा
जो दूसरा का सोचके कुछ नही सोच सकते वो कभी कोई रास्ते चुन नही सकते।
निशा
सफर कोई भी हो मुश्किल ही होंगा,रास्ते आजतक बिना मोड़ के बने नही।
निशा