बडी तेज़ है जीवन की चाल, कभी कुछ पल अपने लिए भी निकाल.
@ Honey
सिखाने की उम्र में सीख रही हैं
हाँ वो मेरी माँ हैं और खुश हैं |
हनी जैन
चलो आज बचपन में चलते हैं.... आंखों में अश्रु भर कर हंसते हैं ...
सीधी बात करने का है क्या कोई मोल ...
बिल्कुल है क्योंकि सीधी बात में ना है कोई झोल.....
यह तो है आपके मन के बोल..
फुटपाथ पर सोया व्यक्ति जब ठण्ड में ठिठुरता है ,काश ये नीला आसमान चादर और चाँद तकिया होता यह ही सोचता है ...पर बढ़ती हुई रात में चाँद ही और ठण्ड बढ़ाता है ,उस वक़्त उस व्यक्ति के लिए चाँद बैरी बन जाता है ...© हनी जैन
फुटपाथ पर सोया व्यक्ति जब ठण्ड में ठिठुरता है ,काश ये नीला आसमान चादर और चाँद तकिया होता यह ही सोचता है ,पर बढ़ती हूँ रात में चाँद ही और ठण्ड बढ़ाता है ,उस वक़्त उस व्यक्ति के लिए चाँद बैरी बन जाता है ....
© हनी जैन