Kanak Agarwal
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

377
Posts
2
Followers
2
Following

जिंदगी के अनुभव, दिल के अहसास खूबसूरत अल्फाज़ो के साथ आप तक पहुंचाने की छोटी सी कोशिश

Share with friends

ग़म की चिलचिलाती धूप में घना साया बन आती हैं यादें बचपन की... ~कनु

किसी लाचार से प्यार के दो मीठे बोल कर देखिए उसकी आंखों का आदर भाव आपको दुनिया के हर सम्मान से अधिक सच्चा लगेगा...

काश कि दुनिया का हर रिश्ता पाक होता भाई बहन के रिश्ते जैसा.. ना किसी की आबरू लुटती ना कोई हैवान बनता..!!

इतिहास हुए हमारे प्रेम में कुछ वर्तमान शेष है.. हाँ... तेरी यादें तेरी बातें आज भी मेरे साथ हैं... ❣️ ~कनु

हम दिल में मनन करते रहे और तुम दिमाग़ में... रास्ते तो अलहदा होने ही थे..!!

आओ एक नई शुरुआत करते हैं ग़मों को भूल कर नई खुशियों का आगाज करते हैं..

प्रकृति ने ओढ़ ली कुहासे की चादर दिसंबर कुछ उदास हुआ है पहन ली हमने तेरी यादों की सतरंगी चुनर ये दिल मौसम ए बहार हुआ है

मेरे दिल की वादियों में गूंजती तेरी यादों की प्रतिध्वनि इसे गुलज़ार रखती है सदा सर्वदा..

मेरी जीवन शैली का हिस्सा हो तुम तपते सहरा में बूंद की मीठी आस हो तुम..


Feed

Library

Write

Notification
Profile