🙏🌹
आज के बाद मैं आपको कभी नहीं सताऊगी
आप आकर लौट जाना मेरी दुनिया में
मैं आपको कभी नहीं पाऊंगी
🙏🙏🙏
🙏🌹
पाने के लिए मिन्नते करनी पड़ती है
खोने में एक भी नहीं लगता
🙏🙏🙏
🙏🌹
चल उठ चलती हूं
आज मैं खुद की ही तलाश में
नहीं रुकेंगे कदम
चलना है विश्वास में
🙏🙏🙏
🙏🌹
कोशिश करते रहे
एक दिन कामयाबी को
परास्त कर ही देंगे
🙏🙏🙏
🙏🌹
कभी हंसाया
कभी रुलाया
जिंदगी से हमें कोई शिकायत
नहीं अपनों ने खूब सताया
🙏🙏🙏
🙏🌹
कभी हंसाया
कभी रुलाया
जिंदगी से हमें कोई शिकायत
नहीं अपनों ने खूब सताया
🙏🙏🙏
🙏🌹
क्या कहें
आज तो शब्द भी निराश है
उम्मीदों का दामन छोड़ा नहीं
अपने लिखने पर विश्वास है
🙏🙏🙏
🙏🌹
मेरी एक भूल थी
कि मैंने तुमसे इश्क किया
दूसरी भूल थी विश्वास कर बैठा
इसे बेवफाई का नाम दूं
या फिर नाम दूं धोखा
🙏🙏🙏
🙏🌹
सितारे भी टूटते हैं
आसमान गवाह है
चांद में भी दाग है
किसकी बद्दुआ है
🙏🙏🙏