कितनी भी कहीं सुख सुविधाऐं मिल जाए
सुकून परिवार के साथ ही मिलता है।
अंशु शर्मा
हमारी सारी जिंदगी तो ,
खाने में क्या बनाए ?🤔 या
ये खाएं या ना खाएं
मैं ही निकल रही है।😅😅
अंशु शर्मा
अच्छी बातों को, यादों में संजोकर रखना चाहिए।
बुरी बातों को ,भुला नहीं सकते तो... अपने को किसी ना किसी काम में व्यस्त रखें। बुरी यादों से दूर रहेंगे।
अंशु शर्मा
योग अपनाओ
स्वस्थ मन ,स्वस्थ तन
निरोगी काया पाओ
जब तक दिमाग में ,रिश्तों के लिए ,फायदा नुकसान की केलकुलेशन होने लगती है ।
रिश्ते कमजोर रहते है
कभी दिमाग की जगह दिल की भी सुने जो फायदा नुकसान नहीं देखता। दिल ...रिश्ते मजबूत बनाता है।
अंशु शर्मा