तलाशोगे तो हम मिल जाएंगे वहीं , जहाँ मेरा बसेरा है ऐ सनम तेरे दिल में ही तो.. मैंने मुद्दतों से डाला डेरा है S.S. Sarita Saini
वो पन्ना तेरी मोहब्बत का , आज भी महफ़ूज़ है मेरी डायरी में , जो गवाह हैं तुम्हारे उन वादों के , जिसे तुमने मुकम्मल ही नही किया । S.S. Sarita Saini
कभी तू अपना कभी पराया लगता है , कभी चुपके से तू दिल में आया लगता है , लाखों जतन किए तुझे भुलाने के , पर तू तो दिल से रूह में समाया लगता है ।S.S.
एक तरफ इश्क़ की कीमत न पूछ कैसे चुकाया है मैंने , घुँट-घुँट कर ज़िंदगी बिताया है मैंने , आँखों से बहते अश्क़ों पर .. मुस्कान का नक़ाब लगाया है मैंने ।S.S. स्वरचित
कुछ ऑखों से इशारे तुम भी करो .. कुछ मुझे भी शरारत करनी है । बहुत डर चुके दुनिया से , अब खुलकर मोहब्बत करनी है ।।S.S. 💞💞💞💞💞💞💞💞💞
तुमने ख़ामोशी समझी नहीं... और हम बता न सकें, अपने प्यार की दास्तां... हम कभी तुम्हें सुना न सकें ।S.S. स्वरचित