हर सफ़र में
कोई हमसफ़र साथ हो
ये जरूरी नही
कुछ सफ़र अकेले
तेह करने पड़ते हैं
हर सफ़र में
कोई हमसफ़र साथ हो
ये जरूरी नही
कुछ सफ़र अकेले
तेह करने पड़ते हैं
ना कोई माँग हैं मेरी ,ना कोई चाह हैं मेरी
ना माँगू दिवस कोई अलग से,
ना माँगू कोई कोटा
बस माँगू तो सम्मान मैं, अपना जीवन आजादी से जिने का अधिकार मैं
@tarusha_
तेरे मेरे बिच कुछ फासले
अब भी है दरमियाँ
कुछ कमी तुझ में है कुछ मुझ में
कुछ कदम तू बड़ा कुछ मै ©tarusha
कुछ अजबसी कशिश सी है उसकी आँखों
की उसकी आखों में डूबने को मजबूर करतीं हैं
"वफा करके भी तन्हा रह गए,
चाह था जिसकों पुरे दिल से
वो इस भिंड में मील गए। "
"Komal Hu Kamzor Nhi,
Gilta Hua kamal Ka Fool Hu,
Kisi K Charnon Ki Dhul Nhi"