@aakaankssaa-raajiiv

आकांक्षा राजीव
Literary Colonel
72
Posts
157
Followers
1
Following

कभी कभी ज़िंदगी बहुत कुछ सीखा देती है.

Share with friends

उस शख्श से बस इतना सा रिश्ता है मेरा.. अगर वो नही तो मैं और मेरी जिंदगी कुछ नही..'उपासना'

चलो जो हुआ ठीक था. मेरी किस्मत को यही मंजूर था. तैरना तो आ गया था मुझे. बस तेरे प्यार के इक समंदर में युं ही डूबते गये. 'उपासना'

कुछ बातें आज भी समझ से परे है. जब मैं खास नही हूँ. फिर भी क्यूँ आज भी तू मेरे साथ है. 'आकांक्षा'

आज भी वो गली सूनी है, जहाँ हम दोनों ने रास्ते तय किये थे। तुम आज भी उतने ही दूर हो मुझसे. जैसे दिल मे रहकर भी तुम दूर से लगते हो। "आकांक्षा"

मेरा प्यार इतना भी कमजोर नही की । बदलते वक्त को देखकर मैं बदल दूँ अपने रास्ते। हाँ तुझ तक जो रास्ता जाता है मुश्किल है मगर। लेकिन जहाँ बात सच्चे प्यार की होती है। तो मिलने वाले राह बना ही लेते हैं मंजिल तक जाने के लिए। 'उपासना'

हो जाऊंगी इक दिन फना तेरे इश्क में। पहले ये मोहब्बत रूह से रूह तक शामिल तो हो जाये! 'उपासना'

अगर तेरे साथ जीने का हक न मिला मुझे! तो ये वादा है तुझसे तेरी ये सांसे तुझे वापिस कर दूंगी। हाँ ये ज़िन्दगी भी तेरी मैं भी तेरी! जब सब कुछ तेरा ही है मुझमे । तो मैं हूं ही कहाँ खुद में बाकी। 'उपासना'

हर इश्क़ मुकम्मल हो न हो। मगर कोई ज़िन्दगी बन जाये अगर। फिर उसके बिन जिया ना जाये। 'उपासना'

जब दुनिया का सामना किया तो समझ आया सब खिलाफ थे मेरे, क्या तुझे प्यार करना गुनाह था लोग कहते हैं जहाँ मोहब्बत होती है, वहाँ खुदा बसता है! 'उपासना'


Feed

Library

Write

Notification
Profile