मैं काम करू ना शोर मगर, मेरा नाम करे बेटा शोर मगर । सब कहते है मैं दिल्ली से, में भी दिल्ली से वो भी प्रेम नगर ।।
ये लोग शायद ना समक्षे मेरी तनहाई को । मैं अकसर लिख देता हूँ अपने दिल की गहराई को ।। #videowalasujeet
उसे लगता है की मुक्षे मालूम नहीं, और मुझे मालूम है कि उसे ये मालूम नहीं। जो मुक्षे खबर है, वो उस बात से भी बेख़बर है,कि जो मुझे मालूम है उसे मालूम नहीं।।
या तो इश्क कुछ जादा है मुक्षसे, या फिर उसका मन भर गया होगा । ना जाने क्यूँ आज कल हम लडते बोहत हैं।। #videowalasujeet