One educated person in a family can brighten the future of the whole family like one sandalwood tree fills the whole forest with fragrance.
बचपन वो है, जो लौट नही सकती दोस्ती पल में फिर कट्टीस भी हो जाया करते थे। अगले ही दिन दो उंगली दिखाकर दोस्त बन खेल लेते थे। आज तो दोस्ती सभी से है, कट्टीस हम किसी से भी नही। पर दिल के उतने नज़दीक आज कोई नही, शायद वो बचपन वाले दोस्त भी नही।
Thank you teacher. God gave me eyes, You gave me the sight. God gave me ears, You gave me the music. God gave me mouth And you gave me the song. The song of life, the song of soul, the liberty to express and reach the goal. Thank you teacher.
मातृभूमि से बड़ा कोई स्वर्ग नही। मातृभाषा से सरल कोई भाषा नही। मा से बड़ा कोई गुरू नही और माँ भारती के जैसे कहीं संस्कार नही।
व्यक्ति की सूरत समय के साथ क्षीण और बलहीन होती जाती है परंतु उसकी सीरत वक़्त के साथ प्रभावशाली और अतिसुंदर हो जाती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को उसकी सूरत से नही सीरत से पहचान मिलती है।