Kushagra Jain

13
Posts
13
Followers
0
Following

I'm Kushagra and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

काश कोई मिला होता जिस पर दुनिया लुटा देते, हर एक ने धोखा दिया किस-किस को भुला देते, दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है, दिल के दर्द को दिल में ही दबा के रखा है, अगर बयां करते तो महफिल जमा देते..

यह एहसास दोबारा फिर ना आएगा, घाव है गहरा जल्दी कैसे जाएगा, कसमे वादे रोना गाना खूब हुआ, इश्क, मोहब्बत हमसे ना हो पाएगा....

हम भूल जाएं ऐसी दिल की हसरत कहां, वो याद करें हमें इतनी उनको फुर्सत कहां, जिनके हर मोड़ पर दीवाने हजारों, जिनके हर मोड़ पर दीवाने हजारों, उन्हें हम जैसों की जरूरत कहां...

अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूं, उसकी हसी पे मुस्कुराना चाहता हूं, मैं क्यों दुआ करूं वो मेरा हो जाए, मैं उसे दुआओं से नहीं अपनी मोहब्बत से पाना चाहता हूं...

आजकल के इश्क का यही दस्तूर है, जिसे दिल से चाहो वही खुद से दूर है, उसे पाना नहीं किस्मत में मेरी, उसे पाना नहीं किस्मत में मेरी और खोना दिल से ना मंजूर है..

गवाही ना मांग मुझसे कि मैं मोहब्बत में तुझे कितना चाहता हूं, गवाही ना मांग मुझसे कि मैं मोहब्बत में तुझे कितना चाहता हूं, खुदा भी परेशान है मुझसे, खुदा भी परेशान है मुझसे कि मैं इतनी दफा मन्नत में तुझे ही क्यों मांगता हूं...

और कितना लिखूं मैं तेरी याद में, कोई दम नहीं मेरी फरियाद में, रूह भी मेरी मुझसे छीन कर ले गई, मैं मैं ना रहा तेरे बाद में...

ले आना उसे मेरे जनाजे पर एक आखरी मुलाकात हसीन होगी, बेशक मेरे जिस्म में जान तो नहीं होगी, बेशक मेरे जिस्म में जान तो नहीं होगी, लेकिन मेरी जान तो मेरे जिस्म के पास होगी..

कुछ वक्त की खामोशी है फिर शोर आएगा, कुछ वक्त की खामोशी है फिर शोर आएगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है हमारा दौर आएगा...


Feed

Library

Write

Notification
Profile