Krati Varshney
Literary Captain
AUTHOR OF THE YEAR 2020 - NOMINEE

20
Posts
2
Followers
5
Following

I'm Krati and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends
Earned badges
See all

ज़िन्दगी के अहसास सजाये थे जिन पन्नों पर ,बन कर रह गयी सिर्फ रफ कॉपी।।

कुछ ऐसे क़रीबी लोगों को जानती हूँ मैं, बहुत अच्छे से पहचानती भी हूँ मैं,ऐसे गिरगिटों से डरती नहीं हूँ मैं, वक्त करेगा हिसाब ऐसा मानती हूँ मैं।

कर्म करने वालों के लिए इरादे बहुत हैं, ना करने वालों के लिए बहाने बहुत हैं।

तुम जलन बरकरार रखना हम जलवे बरकरार रखेंगे, बारी सबकी आयगी तुम जलना एक कतार में, हम चिंगारी बेहिसाब रखेंगे

जिस तरह ग्लोय की बेल नीम के वृक्ष पर चढ़कर उसके गुणों को संचित कर लेती है उसी तरह अच्छे लोगों की संगत हमें शिष्ठ मनुष्य बनाती है। कृति

ढलती हुई उम्र के साथ खुद को सिथिल नहीं समझना उगता हुआ सूरज जितना सुरम्य होता है ढलता हुआ भी उतना ही मनोहर होता है। कृति

किसके नसीब में क्या लिखा है ये किसी को नहीं पता लेकिन अपनी करनी का फल वक़्त पर मिल जाता है। भगवान पर भरोसा रखें। कृति

ज़िंदगी से शिक़ायतें हों उससे पहले ज़िंदगी को जी लो जिस तरह बहता हुआ पानी अपनी जगह बापस नहीं आता वैसे ही निकला हुआ समय बापस नहीं आता। कृति

किसी का घर उजाड़ना बहुत आसान है पर बसाना उतना ही मुश्किल। कृति


Feed

Library

Write

Notification
Profile