Manu Sweta
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

187
Posts
90
Followers
1
Following

शब्दो को बुनकर प्यार का जाल बनाती हुँ।

Share with friends
Earned badges
See all

ज़िन्दगी में जितनी भी मुश्किलें आए, उफ्फ न करना है आग में तप तप कर ही तो कुंदन सोना बनता है। मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

आओ इस प्यार को और मीठा बनाते है हम तुम दोनों आज चॉकलेट दिवस मनाते है। मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

कुछ हरकते फिल्मो वाली कर ले आओ हम भी अपनी ज़िंदगी जी ले। मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

कुछ डर हमे हौसले दे जाते है और कुछ हौसले हमे जीत दे जाते है। मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

ज़ज़्बातों की जंग में सब हार जाते है अहसासों की जद में सब टूट जाते है हौसले उनके बुलंदहोते है जो हर कठिनाई को जीत जाते है मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

कुछ गीत कुछ कविताये किस्सा तेरा बयां करने लगी कुछ धड़कन मेरी कुछ सांसे मेरी कहानी मेरे इश्क़ की कहने लगी। मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

अपने मन की इच्छा को समझाए कौन अपने मन की दुविधा को बतलाये कौन हर दिन जीते है इस उहा पोह में अपने मन को धीर बंधाये कौन। मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

जीवन मे जितने सुख दुख हमे मिलते है वो सब हमारे कर्मो का ही फल होते है अतःकर्म अच्छे ही करे। मनु श्वेता मुज़फ्फरनगर

ये जीवन है बड़ा अनमोल इसका न कोई मोल अच्छे कर्मो के ही फल से इस जगमे जीवन के दर खोल


Feed

Library

Write

Notification
Profile