Birendra Lodhi
Literary Lieutenant
22
Posts
5
Followers
0
Following

मेरे अल्फ़ाज तुम तक : Instagram - @Birendra_lodhi_

Share with friends

तुम बहती हुई नदी सी, मैं ठहरा हुआ समंदर सा, तुम्हें आते हुए देख ये लहरें उछलने लगती हैं । Birendra ✍️📚🕊️

आत्म-संयम हो गया हूं ये मुझे आगे की राह दिखता है । :- birendra lodhi

कितनी रागिनियां है बाजारों में जहां उमड़ती है भीड़ बाजारों में घर से लेकर बाजारों तक सज गए हैं अंबर से लेकर चौराहों तक चेहरे में मुस्कान नन्हें से हाथों में फुलझड़ी की कमान happy Diwali 🪔🎇 Birendra lodhi

तुम्हारी याद भी बड़ी बेरहम है आती तो है बस तुम्हारा संदेशा नही बताती ... :-Birendra lodhi

तुम्हारी याद भी बड़ी बेरहम है आती तो है बस तुम्हारा संदेशा नही बताती ... :-Birendra lodhi

तुम्हारी याद भी बड़ी बेरहम है आती तो है बस तुम्हारा संदेशा नही बताती ... :-Birendra lodhi

जिंदगी में थोड़ा वक्त उन्हें भी दिजिए, जो तुम्हें सच्चे दिल से चाहते है शायद रिश्तों की उम्र लंबी हो जाए।। Birendra lodhi

निकले हैं जो तेरी जुस्तुजू में ओ मुसाफिर, जिस दिन मिलेंगे  अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू बोहत ख़ुशनुमा होगा। Birendra lodhi

कई दिनों से खाली पड़ा है मेरा मकान, सोचता हूं कोई किरायेदार ही कुछ दिन ठहर के जाएं।


Feed

Library

Write

Notification
Profile