मैं सीमा सिंह एक ग्रहणी महिला हुँ मुझे शायरी संगीत व कहानी कविता लिखने का बहुत शौक है मैं कई वर्षों से लिखती आ रही हुँ और मैंने कई पुस्तकों में भी सह लेखिका के तौर पर अपनी कवितायेँ और कहानी लिखकर भेज चुकी हुँ जिसके सम्मान हेतु मुझे कई सर्टिफिकेट अपरिषियेशन लेटर भी मिल चुके हैं।
Share with friendsज़िंदगी तु कुछ फुरसत दे हमें ताकि हम अपने बारे में भी,कुछ सोच सकें,क्योंकि तूने तो हमें ऐसे हि कुछ सोचने लायक छोड़ा हि नहीं।
,,तेरी खुशी,, तुमसे हारने में हमें खुशी मिलती है और तुम्हारी जीत पर हमें सुकून,चाहे हमें तुम पागल समझो चाहे दीवाना हुज़ूर,तेरे होकर जीना चाहें तुझ पर हि मरने की खाई कसम करते हैं वो हर गुस्ताखी जो प्यार को मेरे आये पसंद ।