मुझे साहित्य पढ़ना और कविता लिखना बहुत प्रिय है, मेरा स्नेह हमेशा हिमालय की गोद प्रकृति के आलिंगन में खोया रहने को हैं। स्टोरी मिरर का आभार ब्यक्त करता हूँ जिसने एक मंच दिया है अपने हृदय के भाव प्रकट करने का मंच देकर।।
प्रेम जिया तब तक, जब तक उसने साथ दिया।।
किसी की राह को जो करनी हो आसान, जरा प्यार से संभाल दो।।
मेरा मकाम बन जाये मकसद मेरा।।