Dinesh Yadav
Literary Colonel
39
Posts
4
Followers
1
Following

I'm Dinesh and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

मौन की खामोशी के आगे सारे शब्दों का शोर बौना पड़ जाता है।

कोई संख्या कितनी बड़ी या छोटी है , इसके निर्धारण का आधार शून्य ही है।

इतनी भी कायरता अच्छी नहीं होती हर सच्ची बात, यहां सच्ची नहीं होती एक बार और हौसला तो धरो, क्योंकि शतरंज की हर चाल कच्ची नहीं होती।

सफलता और असफलता व्यक्तिगत होती है, जबकि इसके लिए किए गए प्रयास द्वारा प्राप्त अनुभव से, पूरा समाज लाभान्वित होता है।

प्रेम किसी भाषा का मोहताज नहीं होता

अनुभव द्वारा अर्जित ज्ञान, अन्य सभी श्रोतों द्वारा अर्जित ज्ञान से श्रेष्ठ है।

जीवन में गलती जैसा कोई शब्द नहीं है बल्कि यह एक प्रयास है जो हमारी सोच व योजना के अनुरूप घटित नहीं होता ।

जीवन में गलती जैसा कोई शब्द नहीं है बल्कि यह एक प्रयास है जो हमारी सोच व योजना के अनुरूप घटित नहीं होता ।

मनुष्य एक झूठ को छुपाने के लिए दस झूठ और बोलता है, और यही दस झूठ उस एक झूठ को झूठा साबित करते हैं।


Feed

Library

Write

Notification
Profile