प्यारे भोलेनाथ, जीवन के इस सफ़र का तू एकमेव आधार है। तेरी कृपा से चल रहा यह सारा संसार है। मुश्किलें हो भले कितनी भी तुझ में रखा विश्वास न कभी कम होगा। आज़मा के देख ले चाहे जितना भी तेरा सच्चा भक्त हुं और हमेशा रहूंगा।
है जीवन का मंत्र प्यार बाँटते चलो.. सफर यह छोटासा खुशी से काटते चलो! दुख दर्द के कंकड़ सभी के रास्ते मिलते है.. अपनेपन का ध्वज हाथ लिए सभी को साथ लेकर चलो! किमती घड़ी यह ज़िंदगी की अंतिम वक़्त ना बताती है.. इसलिए मिले हर लम्हे को जी भरकर जीना सीखो..!!