बंधे थे हम एक दूजे के आंसू पोछने के लिये
हो गये हम एक-दूसरे के खून पीने के लिए । GChawla
रहता इसी दुनिया में मगर
तुम्हारी नजर अंदाजगी ने अजूबा बना दिया । GChawla
Happy Valentine's Day to all my followers-
G Chawla
पास बैठो
तबीयत बहला दो
हमारी हस्ती को
थोड़ा बढ़ा दो ।GChawla
महसूस कर लेने दो तुम्हारी गरम सांसे को ,जरा करीब से
क्यो कि तुम्हे छूने का हक़ तो हमे कभी मिला ही नही। GChawla
फिर जगी तमन्ना जीने की
खुशी ने दरवाजा खटखटाया है
मेरा बिछड़ा हुआ हमसफ़र जो लौट आया है । GChawla
ऐ जिंदगी तेरे उजाले मुझ को रास न आये
तेरे अंधेरों से ही प्यार हो चला है । GChawla
लगा कर पुतला निभा दिया तूने फर्ज अपना
भूल गया तू , मेरी मौत का कर्जदार तू ही है । GChawla
यूँ ही ख्याल आया
कलम हाथ मे आयी
और लिख दिया अपनी ही
मोहब्बत की मौत का फरमान GChawla