SHREYA BADGE
Literary Brigadier
224
Posts
0
Followers
0
Following

इंसान की पहचान उसके विचारो से होती है ।

Share with friends

दरम्यां हमारे एहसास छलक रहें है कुछ तेरी आँखों से कुछ मेरी आँखों की चिलमन से... शायद मोहब्बत में ये शहादत का दौर हैं माँग रही हैं ज़िंदगी कुछ तेरी सांसों से कुछ मेरी साँसों से...

दरम्यां हमारे एहसास छलक रहें है कुछ तेरी आँखों से कुछ मेरी आँखों की चिलमन से... शायद मोहब्बत में ये शहादत का दौर हैं माँग रही हैं ज़िंदगी कुछ तेरी सांसों से कुछ मेरी साँसों से...

एक शख्स के लिए ना जाने तुमने कितनो केे दिल तोड़े है और वही शख्स किसी एक केे लिए तुम्हारा दिल तोड़ गया तो गिला किस बात का...

एक शख्स के लिए ना जाने तुमने कितनो केे दिल तोड़े है और वही शख्स किसी एक केे लिए तुम्हारा दिल तोड़ गया तो गिला किस बात का...

अरे डूब कर तू भी देख , दरिया ए इश्क़ में! कहते है भरे अश्क़, टूटे दिल की गवाही देते है !

आज भी यकीन नही होता सब एक ख्वाब सा लगता है.. मेरी औकात है जमीन की और वो ख्वाब सा लगता है..

वो किसी के बाप से भी ना डरने वाला लड़का... मेरे रूठ जाने से रो पड़ता है।। और क्या सबूत मांगूँ कि .... वो मुझसे कितनी मोहब्बत करता है।। ♥️♥️

तुझे पाने की ख्वाइश किसे है तेरे होने का सुकून बड़ा है, एक लम्हा बीता था तेरे साथ कभी आके देख मेरे पास पड़ा है, हर जर्रे को खबर मेरे है की एक तू ही है जो मुझसे दूर खड़ा है, इस नशे को कजर्फ जमाना समझेगा कैसा कमबख्त तेरी आंखों से जो चढ़ा है ...

अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूँ, ना उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ...                                                    


Feed

Library

Write

Notification
Profile