वक्त ही सबसे बड़ा होता है।
जो हर रंग हमें वक्त आने पर
दिखा देता है.....
वक्त ही सबसे बड़ा होता है।
जो हर रंग हमें वक्त आने पर
दिखा देता है.....
वक्त ही सबसे बड़ा होता है।
जो हर रंग हमें वक्त आने पर
दिखा देता है.....
अपने खावों को सँजोए रखे
हार ना माने हर एग्जाम के लिए तैयार रहे.
नदी की आत्मकथा
****************
"नदी तू किस तरफ बहती है।
हमें पानी तू खुद गन्दगी सहती है
धोती है पाप सबके, फिर भी
दुसरो का पाप धोती है।"
बाल मनोविज्ञान
**************
बच्चों को खेलते देखकर चेहरे पर मुस्कान छा जाती है,
उनको पढ़ते हुए देखकर सपनों को उड़ान आ जाती है।
बच्चों का भोलापन किसे अच्छा नहीं लगता?
मगर, भीख माँगते हुए देखकर जान निकल जाती है।