Dr. Pooja Hemkumar Alapuria
Literary Colonel
47
Posts
96
Followers
0
Following

डाॅ. पूजा हेमकुमार अलापुरिया का साहित्यिक उपनाम ‘हेमाक्ष’ हैl जन्म तिथि १२ अगस्त तथा जन्म स्थान दिल्ली हैl श्रीमती अलापुरिया का निवास नवी मुंबई हैl महाराष्ट्र राज्य के शहर मुंबई की वासी ‘हेमाक्ष’ ने हिंदी में स्नातकोत्तर सहित बी.एड.,एम.फिल (हिंदी) और पी.एच-डी. (हिंदी) की शिक्षा प्राप्त की हैंI... Read more

Share with friends
Earned badges
See all

जीवन में गर यूं ही सब मिल जाए, तो कैसी कामयाबी ?

स्वयं पर विश्वास से बड़ा कोई अनुराग नहीं।

उलझनों में उलझने से बेहतर उससे बाहर निकले का प्रयास ज्यादा कारगर सिद्ध होगा।

मनुष्य की पहली पहचान उसके परिवार से होती है।

चाय की सर्द गर्म चुस्कियों के स्वाद सा होता है परिवार, कभी कड़वा तो कभी मीठा एहसास दिलाता है परिवार।

चाय की सर्द गर्म चुस्कियों के स्वाद सा होता है परिवार, कभी कड़वा तो कभी मीठा एहसास दिलाता है परिवार।

परिवार एक संगठित इकाई है, जिसने जाने कीमत इसकी वही मनुष्य सुखदाई है।

किताबी किस्से, कहानियाँ और गोष्ठियाँ काल्पनिक अवश्य होते हैं, किंतु वास्तविक तौर पर समाज का ही प्रतिबिंब होते हैं।

"सफलता जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं, बल्कि पहला कदम है I" डॉ. पूजा अलापुरिया


Feed

Library

Write

Notification
Profile