दर्द है जिंदगी में,मगर ये रोने से खत्म नहीं होगा।ना ही जिंदगी खत्म होने से होगा।
जिस के लिए भी तड़प रहे हो,छोड़ दो वो तुम्हारा नहीं है।
होगा, तो आयेगा कभी तुम्हारे पास।भूल कर उसे आगे बढो
जहां सब खत्म हो जाता है,
कोई रास्ता तो वहां से भी निकलता होगा। घबराए ना, हिम्मत रखें।
लगे रहो , सफलता मिलेगी,
जरूर मिलेगी। कुछ बाधाएं हैं
मगर हम पार कर जाएंगे।
हमें परखने का ठेका उन लोगों के पास है, जिन्हें कुछ नहीं आता। जिंदगी क्या- क्या
दिन दिखाती है।
What a life,
You judge by those people who know nothing.