Sheetal Dange
Literary Colonel
26
Posts
14
Followers
1
Following

ईश्वर की अपार सृष्टि में, मैं स्वयं को, एक अदना जीव समझते हुए कोशिश करती हूँ एक संवेदनशील इंसान , एक जागरूक नागरिक और एक सहृदय साथी बनूँ I

Share with friends

रुख हवाओं का मोड़ने की ज़िद क्यों करें हो के हवाओं पे सवार अब अपना सफ़र है तूफ़ान के वेग को पालों में भर के बढ़ चलो सट के नहीं बल्कि डट के रहने में असर है

सुर्ख उम्मिदों को पनपने दो जरा इन्हीं की परवरश में ग़ुल-ऐ- दिल लाल होंगे ॥

बस इस दिल को मनाने में जंग जू हुए जाते हैं व२ना दुनिया तो इक तस्वीर से बहल जाती है

जानो तो अपने हैं गुलशन के बूटे, बादलों के झुंड और बरसती हुई बूंदें ; धरती से आसमाँ तक पसरी हुई है, समेट लो कि खुशियाँ ,हाथों से ना छूटे ॥


Feed

Library

Write

Notification
Profile