#अभीमान
तुम्हारे लवों पे हसीं लाने के लिए
इन आंखों को रुला दिया मैनें,
तुम्हारी पसंद नापसंद का
ख्याल रखते रखते
खुद को ही भुला दिया मैनें !
अनिता✍️
काश कोई होता ...!!
कभी रुठता कभी मनाता
गुस्सा हो जाऊं तो प्यार जताता,
काश रुला कर हंसाने वाला
कोई होता अपना !!
अनिता पात्र✍️