मै पैसे से शिक्षक हूँ, और बॉय चांस नही, बॉय च्वाईस हूँ। एक यही प्रोफेशन है जहाँ आप बहूत इज्जत पाते है, पैसा अपनी जगह है।। मै लगभग पंद्रह बर्षो से अपनी सेवायें एक शिक्षक के रूप में दे रहा हूँ। और किसी देश को बनाने में सर्वाधिक भूमिका होती है तो माता पिता और शिक्षक ही है असल राष्ट्र निर्माता।।
Share with friendsNo Quote contents submitted.