Sonia Wadhwa
Literary Captain
11
Posts
9
Followers
1
Following

I'm Sonia and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

ज़िद भी अजीब एहसास है यारो, गलत चीज़ की करो तो, नर्क पहुंचा दे, और अच्छी चीज़ की करो तो , आम आदमी आदमी को भी खुदा बना दे| सोनिया वाधवा

हवन कुंड की अग्नि हो या लोहड़ी की, उसकी पवित्रता और पावन हो जाएगी, जब उसमें मनुष्य के अहम और अहंकार की आहूति भी दी जाएगी|

हवन कुंड की अग्नि हो या लोहड़ी की, उसकी पवित्रता और पावन हो जाएगी, जब उसमें मनुष्य के अहम और अहंकार की आहूति भी दी जाएगी|

यूं तो इंसान खुद को मिट्टी का पुतला बताता है, फिर थोड़ी भी माटी लगने पर क्यों चिढ़ जाता है | मीठी बोली, दूसरो से किया अच्छा व्यवहार ही उसकी पहचान बनाता है, क्योंकि तन तो कितना भी सुंदर हो मिट्टी में ही मिल जाता है। सोनिया वाधवा

हर दिन एक नयी ऊर्जा, सन्देश और अवसर लाता है, पर हर कोई इंसान यह कहा समझ पता है, हमारा सारा समय तो गिल्ले शिकवे व निंदा चुगली में चला जाता है, ईश्वर की दी इन खुबसूरत नियामतों को हर बंदा कहाँ देख पाता है | सोनिया वाधवा

हर आम, खास बन जायेगा, जब खुदा का बंदा सब में खुदा ढूंढ पायेगा | ना कोई गिला ना शिकवा रह जायेगा, जब उसकी रहमतों को इंसान समझ पायेगा | सोनिया वाधवा


Feed

Library

Write

Notification
Profile