नयें सवेरे मे धुप आने लगे हैं,
हर दिन की तरह,और एक दिन आने लगे हैं
जोश मे आ कर हम कुछ करेंगे जरूर,
पथ पर आगे बढ़ने के लिए रास्था साफ होने लगें हैं l
मैंने सवेरे मे भी चाँद देखा है,
दिल के टुकड़ो मे तेरा नाम देखा तो है,
गलत देखा है अगर तो बताना,
चलती हुई हवा मे भी तुझको पहचान देखा है!
@laxmi📝