ना हिन्दू , ना मुसलमान,
सबसे पहले मैं रहती हूं हिंदुस्तान।
कभी ना भूलूंगी उन वीर सुपूतो का बलिदान ,
जो इस आजादी के लिये हँस कर हुए कुर्बान ।
जय हिंद।
गूंजे यह चमन हमारा,
जब लगे भारत माते का नारा।
कितने मतवालों के लहू बहे,
ताकि भारत हो सके हमारा।
जय हिंद , जय भारत