Bhawana Raizada
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2020,2021 - NOMINEE

1139
Posts
161
Followers
1
Following

I'm Bhawana and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

ईमानदार व्यक्ति आज की दुनिया में बड़ी मुश्किल से मिलता है ।

अन्न का एक एक दाना कीमती है, इसे बर्बाद करने से पहले दस बार सोचें।

युवा मन उड़ने को बेकरार है, और बूढ़ी आँखे को ठहरने के लिए ज़मीं की तलाश है ।

सारी दुनिया घूमने के बाद ही यह अहसास होता है कि अपना घर अपना ही होता है ।

पूजा मन से, पूरी श्रद्धा के साथ और निस्वार्थ भाव से की जाए तभी सफल हो सकती है ।

बॉलीवुड की कोई हक़ीकत नहीं जानता, समाज आज जिस दिशा में बह रहा है वो बॉलीवुड की ही देन है ।

आशा की किरण जीवन को नई दिशा दे सकती है ।

अभिभावक मन सदैव ही अपने बच्चों के प्रति चिंतित और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति दूरदर्शित रहता है ।

भविष्य की गर्त में क्या छुपा है किसी को नहीं पता, इसीलिए हे मनुष्य तू सिर्फ अच्छे कर्म कर और भविष्य को उपरवाले पर छोड़ दे ।


Feed

Library

Write

Notification
Profile