जीवन की हर डगर में मुश्किलें हैं रास्ते बदलने से मुश्किलें कम नहीं होती।
अपनी कमियों को छुपाए नहीं अपनी कमियों को अपनी ताकत बना ले तो हम कोई भी लक्ष्य भेद सकते हैं।
सीख हमेशा बड़े ही नहीं कभी-कभी छोटे भी हमें दे जाते हैं बशर्ते हम उन्हें अपने जीवन में उतार सकें।
जीवन की राहें कठिन है, थकना नहीं, थमना नहीं
जब शिक्षा से समझ बड़े और समझ से संस्कार वहीं शिक्षा सार्थक शिक्षा है
किसी लक्ष्य पर पहुंचने के लिए हमें पहले समाज के नजरिए में बदलाव लाना पड़ता है फिर समाज हमें स्वीकार करता है।