मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिला ग्राम नारायनपाली में हुआ था प्रारंभिक शिक्षा गाँव के पास में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ और आगे की शिक्षा मुम्बई से सम्पन हुआ।अब मैं भारतीय जीवन बीमा का अभिकर्ता हु।
रूबी सी चमकते तेरे नैन मुझे घायल करते है।
सेमर के फूलों से तेरे होठ मुझे कायल करते है।।
तेरी हुस्न की अदा और प्यार भरे तेवर ही तो है।
जिसको देख तुझ पर लाखों दीवाने मरते है।।
संदीप राजा