वक्त का काम तो
गुजर जाना ही है...
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
जिस नजाकत से
लहरे
पैरों को छूती हैं
यकीन नहींं होता
इन्होंने कभी कश्तियाँ
डूबाई होगी।।
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते दोस्तों, कुछ सबक जिंदगी भी
सिखाती है।
कौन, कब,
किसका और कितना
अपना है...
ये सिर्फ वक्त बताता है।
जीने का बस यही
अंदाज रखो,
जो तुम्हे न समझे उसे
नजरअंदाज करो।
उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी, हवाओ ने जब साथ छोड़ा तो
जमीन पर ही गिरेगी,, जो लोग आलोचना से ड़रते है, वह जीवन में कुछ नहीं कर पाते है, सफर जितना कठिन होता है मंजिल उतनी ही शानदार होती है।
कभी कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द ही नहीं होते,
जो हमे सही साबित कर सके।
Follow me friends
ना जरूरत रखो सितारों की,
ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की!!
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों कि!!
Follow me friends