Divyanjli Verma
Literary Brigadier
242
Posts
1
Followers
1
Following

सन्यासी, एनिमेटर, कॉमिक राइटर, कार्टूनिस्ट,(Published Author), लेखिका, कवियित्री, श्री राम साहित्य सेवा संस्थान (नारी तू नारायणी मंच)की संस्थापिका व साहित्य सदन साहित्यिक मंच की प्रतियोगिता प्रमुख, दिव्यांजली वर्मा , अयोध्या ,उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। इन्हे किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। ये... Read more

Share with friends

वो हर इंसान दुश्मन है जो पुरानी बातों को आधार बना कर आपके नए मार्ग में बाधा डाले... ऐसे दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए रोज सात बार बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए... कौन सा ऐसा संकट, कौन सी ऐसी बाधा,कौन सा ऐसा दुश्मन है जो बजरंग बली दूर न कर सके...

गजब के आशिक है आज कल, अपने एक ही दिल में तीन चार रख लेते है। और जब कोई एक संभाली नही जाती, तो उसे धोखेबाज कह देते है।

लोग प्यार करते किसी और से है, और लड़ते किसी और के हक के लिए है, समझना मुश्किल है की लोग प्यार करते किससे है ? और धोखा किससे करते है ।

कभी कभी जान जान कहने वाले भी सारे सपने तोड़ के सच में शरीर से जान निकाल लेते है।

विश्वसनीयता और ईमानदारी से निभाए गए रिश्ते जन्मों जन्मांतर तक कायम रहते है। 🥰जय श्री कृष्ण🥰

अध्यात्म से मनुष्य का उच्चतम विकास होता है। 🥰जय श्री कृष्ण🥰

सफलता वो चमकता मोती है जो समुन्द्र की गहराईयों में मिलता है 🥰जय श्री कृष्ण🥰

इंसान बिल्कुल मृग सा है, जिस कस्तूरी रूपी शांति को वो पूरी दुनिया मे ढूंढता है वो शांति एक दिन उसे अपने अंदर ही मिलती है।

रिश्तों में लचीलापन होना जरूरी है, जरूरत से ज्यादा तनाव रिश्तों को खत्म कर देता है। 🥰जय श्री कृष्ण🥰


Feed

Library

Write

Notification
Profile