अख़लाक़ अहमद ज़ई
Literary Brigadier
100
Posts
0
Followers
0
Following

1979 से निरंतर लेखन में संलग्न। अब तक ग्यारह पुस्तकें प्रकाशित। लगभग सभी विधाओं में लेखन और सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।

Share with friends

एक ही परिधि में चक्कर लगाते - लगाते सोच संकुचित और खुदगर्ज़ हो जाती हैं।

बहुत-सी बातें मन मुताबिक नहीं होतीं लेकिन बचपन इस सोच को स्वीकार नहीं करता और चाहता है-- हर चीज़ उसकी मर्ज़ी, मन मुताबिक, उसके इशारों पर चले, दौड़े, रुके, मिले।

प्यार वह है जहाँ जुबां खामोश होती है पर आँखें बोलती हैं और दिल सुनता है।

श्रम एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें हानि या घाटा का डर नहीं होता।

साहित्य नारा नहीं है, एक उद्देश्य है और गोष्ठियाँ साहित्यिक उर्जा ग्रहण करने का स्थान।

लेखक सृजनकर्ता नहीं है। कायनात में सृजनकर्ता केवल एक ही है - ईश्वर। लेखक उस के द्वारा सृजित चरित्रों, व्यवहारों को सिर्फ़ लिपिबद्ध करता है।

प्यार एक उत्तेजना है पर उत्तेजना के लिए ज़रूरी शर्त है आकर्षण और इन्हीं दोनों का मिश्रित रूप है अपनत्व का एक अटूट सिलसिला। यानी उत्तेजना से उपजी भावना का ही नाम प्यार है।


Feed

Library

Write

Notification
Profile