सबको लगता है कि सबकुछ आसान होता है, जबकि इतना आसान नही होता कि खुद को हमेशा के लिए कागज़ पर उतारा जाना, ये भी जानते हुए की इसे जो भी पढ़ेगा, वो कुछ पल ही आपके साथ रहेगा, और फिर चला जाएगा छोडकर आपको,आपके प्यार को, आपके अल्फ़ाज़ को..... एक बंजारे की तरह.....
असन्तोष अगर इस जीवन का भाग नहीं होता, इतना प्यारा अगर औरों का राग नहीं होता, सबको खुद की बोली,कोयल के जैसे प्यारी लगती, खुद के खातिर ही खुद के मन में विराग न होता।।✍🏻✍🏻🥰SHREE
खुली आँखों से अपने ख्वाबों को बुनने चली हूँ, मैं अपनी मन्जिलें और रास्ते चुनने चली हूँ, मुसीबत देखकर रुकने से पहले याद आया, चमकने के लिए सूरज सा मैं जलने चली हूँ।। Shree✒️
जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं , जितना लोग बताते हैं, अपने गलत फैसलों से, ज़िन्दगी पर इल्ज़ाम लगाते हैं। साथ हो अपनों का,तो ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत होती है।।