Sarita Kumar
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

315
Posts
2
Followers
2
Following

नाम - सरिता कुमार , जन्मतिथि - 26 अगस्त 1966 शिक्षा - स्नातक प्रतिष्ठा (कला ) 1986 । अवकाश प्राप्त शिक्षिका । सैन्य परिवार से हूं इसलिए समाज सेवा में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं । प्रौढ़ शिक्षा योजना के तहत भी अपना योगदान दिया है । मेरा शुरूआती जीवन कुछ कठिन और अनिश्चितता से भरा रहा मगर कर्मयोगी... Read more

Share with friends

आओ हम सब मिलकर मांगें राष्ट्रहित के लिए कानून पांच 1.समान शिक्षा का अधिकार 2.समान हो नागरिक संहिता 3.धर्म परिवर्तन पर रोक लगें 4.घुसपैठियों का निष्काषन हो 5.और जनसंख्या पर हो रोकथाम बस पांच कानून हो जाए पास देश हमारा हो जाए खुशहाल

दूधिया बालों वालें युवा को , अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं जिन्होंने अपनी शारीरिक उम्र पर जीत हासिल करके मानसिक रूप से युवा बनें हुए हैं ।

देते थें जो कभी हाथों में गुलाब चोटी में गजरा जुड़े में गुलाब इन दिनों लगा रहें हैं मेरे बालों में ख़िजाब ।

जिनके साथ "दर्द का रिश्ता" हो उनसे खुशियां नहीं बांटनी चाहिए क्योंकि वो दर्द मिटाने को संकल्पित हैं , दर्द समझ कर खुशी मिटाने की कामना न कर दें ...।

सदैव सत्य के साथ जीवन व्यतीत करने वाले घोर संकट में पड़ जाते हैं इसलिए सिर्फ सत्य के साथ ही नहीं तथ्य के साथ भी जीना सीखिए ।

देकर थोड़ा अपनत्व , थोड़ा मान सम्मान , पा लेते हैं हम पूरा का पूरा ज़हान । हमारे चेहरे की मुस्कान और सफल जीवन का यही है खुशनुमा दास्तान ।

भेजा तो था मैंने अपने शहर से बादलों को मगर देखकर आपको , वो बरसना भूल गए ।

भेजा तो था मैंने अपने शहर से बादलों को मगर देखकर आपको , वो बरसना भूल गए ।

ना कोई संवाद , न वाद , न विवाद , आपने यूं ही कर लिया मेरे मौन का अनुवाद ??


Feed

Library

Write

Notification
Profile