“कुछ लोग
सिर्फ़
कुछ लोग बन कर ही रह जाते हैं आपकी ज़िंदगी में।”
#piyasinghnegi
उनको मेरा सर उठा कर चलना बर्दाश्त नहीं होता,
क्योंकि उनके क़द से ज़्यादा, मेरे सपनों की ऊँचाई जो है।
#piyasinghnegi
“ख़ुद पर कैसे यक़ीन कर लिया,
ज़िंदगी को कैसे बेहतरीन कर लिया,
सीखना हो अगर तो मुझसे पूछ लेना,
क्योंकि मैंने अपनी लिस्ट से मतलबियों को डिलीट कर दिया।”
#piyasinghnegi
मैं बाग़ी नहीं हुँ, बस सही और ग़लत का फ़ैसला ख़ुद करती हुँ।
#piyasinghnegi
"रिश्ते बहुत आसान होते हैं,
पर लोग बहुत मुश्किल।"
#deepthoughts #piyasinghnegi
"कुछ लोग मतलब से फ़िक्र करते हैं,
मतलब निकला और फ़िक्र....।"
#piyasinghnegi #relationship
"चलिए कुछ बातें आम हो जायें,
आपके और हमारे बीच रिश्ते का भी कोई नाम हो जाए।"
#piyasinghnegi
"कुछ लम्हे उधार लो ,
कुछ लम्हे उधार दो,
बस यूँही ज़िंदगी गुज़ार दो।"
#deepthoughts #piyasinghnegi #love
"इन लम्हों से कहो रूक जाये,
सामने रहो तुम और सब थम जाए,
फ़ुरसत ना मिले मिले हमको पलभर भी,
उम्र यूँही तुझ संग गुज़र जाए।"
#deepthoughts #piyasinghnegi