Rutuja kulkarni
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

145
Posts
1
Followers
2
Following

खयालों में खोयीं हुई लड़की ❤️ Follow me on Instagram @kavyarutu17

Share with friends

अकेलापन का मतलब तन्हाई नहीं होता

ज़िंदगी में वो आधें रास्ते पर जो हाथ छुट चुका था वहीं हाथ फ़िर एक दिन मुझें संभालने के लिए आगे आएगा

तुम्हारी आँखों में जब भी झांककर देखता हूं मै हर वक्त मुझें तुम्हारी आँखें मुझसें बहुत कुछ कहतीं है तुम्हारी वो खामोशी और आँखो की बातें मुझें कुछ बैचेन सी करती हैं

सुनों खुदाँ सें तुम्हें मांगा है दुवाओं में तुम इस बार आओगे तो उम्रभर कें लिए आना

तुम्हारे चेहरें पें ये खुशी बड़ी अच्छी लगतीं है तुम्हारी मुस्कान मुझें आज भी घायल करती है

मेरा हर पल खुबसूरत है बस एक तेरा साथ चाहिए प्यार जो है संग जीने के लिए और क्या चाहिए?

किसी तन्हा रातों में आज भीं मै जी भर के रोती हूंँ अक्सर तुम्हारी यांदो को याद करते हुए मै रातों से बड़ी बातें करती हूँ किसी तन्हा रातों में आज भीं दिल तड़पता है तन्हाई का वो आलम आज भीं मुझें बहुत कुछ सिखाता है...

ज़िंदगी के हसीन यांदो का पिटारा है पुराने दिन होठों पे मुस्कान और दिल को सुकून देते हैं पुराने दिन कभी फुर्सत मिलेगी तो मै मै उन दिनों को यांद कर के हर एक लम्हा जीना चाहती हु फिरसे पुराने दिनो को मेहसूस करना चाहती हु फिरसे

वक्त मिलता ही नहीं वक्त गुज़रता रहता है गुज़रता हुआ वक्त हमें वक्त की कदर करना सिखाता है


Feed

Library

Write

Notification
Profile