The MOMENT you have REALISED that you have some SPECIAL ABILITIES to do something. YOU entered the WORLD of INSPIRATION and HOPE.
THIS about HUMAN NATURE. WHEN he TRUST SOMEONE he tries to see all GOOD things in IT. And WHEN he HATE SOMEONE he always see IT'S BAD QUALITIES. But in BOTH CASES human always sees only ONE TYPE OF QUALITIES and NEVER THINKS about other PROSPECTIVES.
इंसान के हाथ भले ही कितने भी मैले क्यों ना हो, अगर वो सच्चे मन से भगवान को पुकारता है ना, तो भी भगवान अपने बच्चे की पुकार जरूर सुनते हैं, बस नियत साफ होनी चाहिए और भोरोसा खुद पर होना चाहिए।
हर कोशिश मुमकिन बनाती है, हर मुकम्मल सपने को। और हर पाक सपने को हकीकत बनाती है, आर्जू, कुछ कर दिखाने की।
मासूमियत हर बच्चे के दिल में होती हैं, गुस्ताखियां हजार करे मगर, हर गुस्ताख़ी माफ़ होती है। वो जो मुस्कुराए तो हम भी देते हैं, कुछ अजीब सी आदा होती हैं, जो हर दिल को मोह लेती है।
गुरु आपने हमे ज्ञान देकर, हमे जीवन में आगे बढ़ाया है, अपने स्नेह और प्रेम से हमारे जीवन को सजाया हैं। नमन करते है हम आपके चरणों को, जिन्होंने हमे जीवन में सही राह दिखाया है। #Thank you Teachers# -By Ritik Malviya
चांद आसमान में चमक रहा था, अपनी रोशनी से उजियारा फैलाए जा रहा था, चांद को देख कर मन में कुछ खयाल आ रहे थे, और मेरे हमसफ़र की याद दिलाए जा रहे थे।