आनंद, मस्ती ,हार-जीत,दांव-पेंच, नियम । यही खेल है। फिर खेल जीवन वाला हो या मैदान वाला।"
अनुराधा जैन 'हुकूमत '
गलत विचार या गलत कर्म का परिणाम गलती है।
अनुराधा जैन 'हुकूमत '
जिस प्रकार सागर में तरंगे निरंतर गिरती - उठती रहती हैं उसी प्रकार मन में एक के बाद दूसरा विचार आता-जाता रहता है।
अनुराधा जैन 'हुकूमत '
कोरोना काल में दवा का इजाद होने तक नागरिकों को बचाने का एकमात्र उपाय ही लॉक डाउन है।
अनुराधा जैन हुकूमत
हँसी दवा है, दुआ है ,आनंद की सृष्टि है ,मस्ती की वृष्टि है।
अनुराधा जैन 'हुकूमत'
अनेकता में एकता का सुदृढ़ प्रमाण, प्रकृति का बहुगान, यह है भारत मेरी जान।-
अनुराधा जैन हुकूमत
अनेकता में एकता का सुदृढ़ प्रमाण, प्रकृति का बहुगान, यह है भारत मेरी जान।
अनुराधा जैन हुकूमत
वेतन मेहनताना है, परिश्रम का फल है, कभी रुपए तो कभी आशीर्वाद है।
अनुराधा जैन हुकुमत
आनंद तथा संगीत जब तन को आह्लादित कर देते हैं तो नृत्य का जन्म होता है।
अनुराधा जैन हुकूमत