Sometimes Breakup is
Meaningless word
Because We already departed
(सिर्फ दिखावे के लिए साथ होते है
क्योंकि हम पहले ही उस शख्स से
या वो हमसे दूर जा चुके होते है)
ब्रेकअप
तुम चाय की तरह मेरी
एक आदत थे और
आदतें हम बदल लेते हैं।
सांसारिक वस्तुओं से
ब्रेकअप करके ही
इन्सान को मानसिक
शांति मिलती है
खाने में नमक जितना
अभिमान जीवन में
आवश्यक है।
दृष्टि भले ही कमजोर हो, पर
दृष्टिकोण सशक्त होना चाहिए
जीवित रहना चाहत
नहीं मजबूरी है हमारी
अपनों की खुशियों का
बोझ हमारे कन्धों पर है
जीवित रहना भी
एक सजा हैं यह
मरनेवाले क्या जानें
आँखों में बसे कुछ स्वप्न
आँसूओं के साथ बह गये
कुछ स्वप्न आँखों की
दौलत हो जाते हैं
ना पूरे होते हैं ना
अधूरे छोड़े जाते हैं