Arunima Thakur
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

629
Posts
55
Followers
2
Following

I am a maths Teacher by passion and writer by choice.. encourage me if you like my stories

Share with friends
Earned badges
See all

खुशियां बहुत व्यस्त थी उनके चाहने वाले बहुत थे गम अकेले मायूस खड़े थे हमने उनसे दोस्ती कर ली

इंसान का मन भी ना कितना अजीब होता है कुत्तों से दोस्ती और दोस्तों से वफादारी की उम्मीद करता है 😀😀😀😀

जितनी बार बुने सपने इन आँखों ने उतनी बार तोड़े है तकदीरों ने सपनों की किरचों से घायल आँखों ने फिर भी हिम्मत की कुछ सपने बुनने की फिर से सपने टूटे घायल आँखों के आँखों की किस्मत में खारे आँसू थे अब इन लहूलुहान आँखो से बात करो मत सपनों की

तेरा दुःख तुझको सहना है। मेरा दुखः मुझको सहना है। लोगों से क्या कहना सुनना दुःख तो जीवन का गहना है। जैसे गहने नही बाँटते दुखः भी नही बाँट सकते है। जैसे गहने हमीं पहनते दुखः भी हमें सहने पड़ते है।

तेरा दुःख तुझको सहना है। मेरा दुखः मुझको सहना है। लोगों से क्या कहना सुनना दुःख तो जीवन का गहना है। जैसे गहने नही बाँटते दुखः भी नही बाँट सकते है। जैसे गहने हमीं पहनते दुखः भी हमें सहने पड़ते है।

मुझे खुश रहने की नसीहतें मत दीजिये सिर्फ मेरी जगह अपनी कल्पना कीजिये और बस जरा सा मुस्कुरा कर दिखा दीजिये

बहुत कोशिश की ख़्यालों को भटकाने की तुम्हारें ख़्यालों से पर तुम्हारे ख़्याल के सिवा कोई ख़्याल आता नहीं 😔😔😔

खराब समय मे खराब स्वभाव से दुःख कम नही होते। उल्टे क्लेश बढ़ते है। समय हमारे नियंत्रण में नही है पर स्वभाव हमारे नियंत्रण में है।

सबके आँखों की किरकिरी बन गयी हूँ यकीं ना हो तो आँखों में बसा कर देख लो


Feed

Library

Write

Notification
Profile