JYOTI PAL
Literary Captain
394
Posts
48
Followers
6
Following

None

Share with friends

कभी उन्हें गीत सुनना पसंद हैं मुझे गाना गाना कभी मुझे खुश करने के लिए उनका गीत गुनगुनाना और मेरा मुस्कुराना

बहादुर लोगों की पहचान खुद की जान जोखिम में डाल जो बचाएं लोगों की जान यहीं हैं हमारे देश की शान

समाज सुधार अच्छा लगता हैं इसके लिए सर्वप्रथम विचारों में बदलावों की जरूरत जरूर हैं पर संस्कारों में नहीं

अगर अच्छा नहीं देखा जाता सत्य और सही नहीं देखा जाता जिससे मैं कहती हूं आंखें मूंद कर लो, उससे

सारी तारीफे मुख्य किरदार ले जाते हैं अच्छा अभिनय सभी अभिनेता/अभिनेत्रियां करती हैं उनका भी रोल अहम भूमिका निभाता हैं

पेशा ईमानदार होने से नहीं ईमानदारी दिखाने से चलता हैं

तैयारी जरूरी हैं जीत के लिए और धैर्य के साथ संघर्ष भी

दिल के टूटने से तुम्हारी दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी बस वहम खत्म होगा बस आगे बढ़ते रहो रुको नहीं एक नई सुबह जरूर आएगी जिंदगी फिर खुशहाल बन जाएगी

सभी झूठे लोगों के मन काले नहीं होते, कुछ लोग अपनों को दर्द न देने के लिए भी अपनों से सच छिपाते हैं


Feed

Library

Write

Notification
Profile