Radha Gupta Patwari
Literary Colonel
115
Posts
114
Followers
6
Following

मैं एक लेखिका हूँ।लिखने का शौक है। अपने मनोभाव लिखती हूँ।

Share with friends
Earned badges
See all

पानी सिर्फ कोमल नहीं है अगर विकराल रूप ले ले तो चट्टानों को भी तोड़ देता है। राधा गुप्ता पटवारी

नींद में सपने सभी देखते हैं पर हुनरमंद वही हैं जो जागकर सपने पूरे करने में लग जायें।

रंग भी क्या गजब हैं, होते तो रंग-बिरंगे हैं, पर जब मिलते हैं तो एक रंग बन जाते हैं।।

मनुष्य की प्रकृति ने प्रकृति ही बदल दी, इसलिए ने प्रकृति ने भी मनुष्य की प्रकृति बदल दी। -राधा गुप्ता पटवारी

हम इंसानों से जानवर अच्छे हैं कम से कम अपना स्वभाव तो नहीं बदलते हैं!! -राधा गुप्ता पटवारी

मन में आराम है तो घर में भी सुकुन है, नहीं है तो वन में भी बैचेनी है।

परिस्थितियाँ बदलते देर नहीं लगती, जिस धूप से आज सुकून है, उसी धूप से कल जलन होगी। -राधा गुप्ता पटवारी


Feed

Library

Write

Notification
Profile