मत सोच सामने वाला क्या सोचेगा सीधी बात कहने से क्या ज़माना रोके गा झूठी बाते सिर्फ़ कानो को अच्छी लगती है हक़ीक़त तो दिल की गहराई तक जाती है
मत घबरा , इन गहनो को अपना शस्त्र बना , चूड़ी को ख़ंजर , ओढ़नी को फंदा बना। दे सज़ा इन बलात्कारियों को , इस फंदे से उन्हें खुद लटका ।
बनावटी रिश्ते कुछ समय तक ही चलते है सीधी बात कहते ही टूट ज़ाया करते है साँचे दिल से जुड़े रिश्ते ऐसे नही टूटते विश्वास पे एक दूसरे के आजीवन चला करते है