सागर की लहरों संग चलो किनारा पकड़ ही लोगे
हार गए जो जीवन की शर्त जीत दर्ज करा न सकोगे
कुछ कश्ती पार हो जाती हैं कुछ मझधार में रह जाती हैं
आत्मविश्वास के पथ चल किनारों को फतह कर ही लोगे
रंगों की ये दुनिया सारी रंग जीवन के सार हैं
हर रंग की अपनी पहचान श्याम वर्ण की महिमा अपार है
श्यामल श्यामल नभ की शोभा चंद्र वर्ण भी श्याम है
मेघ भी काले निशा भी काली काला ये संसार है