जज्बातों को बयां करने की आवाज़ की ज़रूरत नहीं...
कुछ लम्हो को दिल से उतरने की फ़ितरत की फ़िक्र नहीं
जब गवारा नहीं एहसास को बयान करने की
तो आसमान को समंदर की गहराई की जरूरत नहीं ...
जिंदगी जीने का नाम है
मुरझाकर गिरने का नहीं
शाम तो ढलते ही हैं
पर सुबह की शुरूआत भी यहीं....
जिंदगी जीने का नाम है
मुरझाकर गिरने का नहीं
शाम तो ढलते ही हैं
पर सुबह की शुरूआत भी यहीं....