Nayna Kapoor
Literary Colonel
17
Posts
9
Followers
1
Following

I'm Nayna and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

लफ्ज़ राज़ी नही अफसाना बनने को, आप एक काम करो मेरी खामोशी पढ़ लो।।।।

दर्द दर्द आँखों से निकला कायर कहलाये, दर्द लफ़्ज़ों से निकला शायर कहलाये।।।

कुछ कहना है!! कुछ ऐसा करो जितनी बार याद आओ उतनी बार मिल जाया करो।।।

कोई सूई ऐसी ला दो, जिससे जख्म दिल के सिल लूँ, लादो मुझे वो खुशनुमा पल फिर से, जिससे मैं जिंदगी बुन लूँ!!!!! नयना कक्कड़ कपूर

कौन हूं मै? तुम कह देना कुछ खास नही, एक दोस्त है पक्का कच्चा सा, एक झूठ है आधा सच्चा सा, जज्बात से ढका एक पर्दा सा, एक बहाना कुछ अच्छा सा, जीवन का ऐसा साथी जो पास हो कर पास नही, कोई तुमसे पूछे कौन हूं मैं तुम कह देना कोई खास नही!!!

कलयोग तेरा खेल अजब अलबेला है, जब नाम करे रोशन तो तू चाँद मेरा है, हुई चूक या कोई गलती रे, तो दुनिया पूछे तू किस कुल का सवेरा है।।।।। नयना कक्कड़ कपूर

बूँद थी ओस की जो अब कही खो गई, जिंदगी सतरंगी बेरंग हो गई, बस दोस्तो की यारी थी जो, हमारे संग रह गई।। नयना कक्कड़ कपूर

कही ईद मुबारक तो कही भोले का भंडारा है, ये दुनिया देख ऐसा देश हमारा है।।। जय हिंद नयना कक्कड़ कपूर

प्यासी गौरईया कहे मुझे पिला दो नीर, ऐ मानुष कुछ तो जानो तुम मेरी पीर।।। नयना कक्कड़ कपूर


Feed

Library

Write

Notification
Profile